पन बिजली परियोजना के लिए टाटा पॉवर के साथ राज्य सरकार का करार

  • 12,550 करोड़ का निवेश, 2,800 मेगावाट बिजली बनेगी
  • रायगड के भिवपुरी और पुणे के शिरवटा में लगेगा पंप स्टोरेज हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट
  • नवीकरण ऊर्जा का हिस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 16:13 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार और नेशनल टाटा पॉवर कंपनी के बीच रायगड के भिवपुरी और पुणे के शिरवटा में पंप स्टोरेज हाइड्रो पावर परियोजना लगाने के लिए सामंजस्य करार हुआ है। इस परियोजना से 2800 मेगावाट बिजली पैदा होगी। परियोजना में 12 हजार 550 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6 हजार लोगों के लिए रोजगार अवसर बनेंगे। मंगलवार को मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में टाटा पॉवर के साथ यह करार हुआ। इस मौके पर राज्य के ऊर्जा विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला और नेशनल टाटा पॉवर कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रवीर सिन्हा मौजूद रहे। करार के तहत टाटा पॉवर रायगड की कर्जत तहसील के भिवपुरी में 1 हजार मेगावाट और पुणे की मावल तहसील के शिरवटा में 1800 मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पावर परियोजना लगाएगी। परियोजना के लिए टाटा पॉवर ने खुद ही जगह चिन्हित की है।

नवीकरण ऊर्जा का हिस्सा

हाइड्रो पावर परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा है। यह परियोजना बैटरी स्टोरेज पर आधारित है। इसमें सौर, पवन और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए निचले जलाशय से ऊपरी इलाकों के जलाशय में पंपिंग मोड के जरिए पानी ले जाया जाता है। इस पानी का इस्तेमाल जलविद्युत निर्माण के लिए किया जाता है।


Tags:    

Similar News