आरोप: राज्य सरकार प्याज किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं- सुप्रिया सुले
- सरकार प्याज किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं
- सुप्रिया सुले का बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को दिल्ली में हुई वाणिज्य मंत्रालय की बैठक में प्याज पर निर्यात शुल्क को लेकर राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया है। सुले ने कहा कि प्याज के मुद्दे पर दिल्ली में आयोजित की गई बैठक में राज्य सरकार के जिम्मेदार मंत्री और नेता नहीं गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जवाब देना होगा कि इस बैठक में प्रमुख प्याज उत्पादकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था या नहीं। यदि उनको आमंत्रित किया गया था और वह बैठक में नहीं गए तो इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार का रवैया किसानों के प्रति उदासीन एवं असंवेदनशील है। सुले ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण प्याज उत्पादक किसान संकट में हैं और उनका इस बैठक में शामिल न होना किसानों के हित में नहीं है।