राजस्थान विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
- चुनाव तैयारी में जुटे राजस्थान शिवसेना प्रभारी सिंघवी
- विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना करीब 60 से 70 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। मुख्यमंत्री शिंदे ने मुलाकात करने मुंबई आए शिवसेना के राजस्थान प्रभारी चंद्रराज सिंघवी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 60 उम्मीदवारों की हमारी सूची तैयार है। मुख्यमंत्री शिंदे की हरीझंडी मिलने के बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सिंघवी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहेंगे पर यदि गठबंधन नहीं हो पाया, तो अकेले चुनाव लड़ने की हमारी तैयारी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का सत्ता से बाहर जाना और हमारे मित्र दल भाजपा की सरकार बनना तय है। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सिंघवी ने बताया कि अगले महिने से मैं पूरे राजस्थान का दौरा करूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान का महाराष्ट्र से गहरा जुड़ाव है।
राजस्थान से बाद सबसे ज्यादा मारवाडी महाराष्ट्र में ही रहते हैं। इस लिए मैंने राजस्थान में नारा दिया है कि "उधर शिवाजी, इधर प्रताप, मिट जाएगा सारा संताप'।हम बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को राजस्थान में घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रह चुके सिंघवी ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी झगड़े से राजस्थान की जनता परेशान है। इसके लिए कांग्रेस हाईकमान भी कम दोषी नहीं है।