निशाना: शिंदे विधायक शहाजी का आदित्य पर निशाना, घर में कुंडी लगाकर बैठने से अच्छा है मंत्रियों का विदेश दौरा
- आदित्य पर निशाना
- घर में कुंडी लगाकर बैठने से अच्छा है मंत्रियों का विदेश दौरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे द्वारा राज्य सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे पर सवाल उठाने के बाद राजनीति जारी है। शिंदे गुट के विधायक शहाजी बापू पाटील ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि घर में कुंडी लगाकर बैठने से अच्छा विदेश दौरा है। पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य दिन पर दिन प्रगति कर रहा है। लिहाजा विदेश दौरे पर जाकर राज्य के हित के लिए कार्य हो रहे हैं तो उन पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों उदय सामंत और सुधीर मुनगंटीवार के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठाए थे।
शहाजी बापू पाटील ने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए विदेश दौरे करने पड़ते हैं। इस तरह के मंत्रियों के दौरे से राज्य सरकार को फायदा होता है एवं निवेश के मौके भी ज्यादा मिलते हैं। शहाजी ने आदित्य ठाकरे द्वारा मंत्रियों के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज के बाघ नख के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर में कुंडी लगाकर बैठने से अच्छा मंत्रियों का विदेश दौरा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब आदित्य ठाकरे के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बाल बुद्धि पर उत्तर देना नहीं चाहते। गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे ने शनिवार को राज्य के मंत्रियों के विदेश दौरे पर होने वाली फिजूलखर्ची का आरोप लगाया था।