पवार का नया फार्मुला: आगामी विधानसभा चुनाव बागियों के खिलाफ युवा उम्मीदवारों को उतारेंगे शरद पवार

  • विधानसभा चुनाव के लिए राज्य शरद पवार का नया फार्मुला
  • पार्टी ने उम्मीदवारों की खोजबीन शुरू की
  • राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-23 16:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राज्य में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। इस विधानसभा चुनाव के लिए राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने एक खास नई रणनीति बनाई है। दरअसल पवार ने उनका साथ छोड़कर अजित पवार के साथ गए विधायकों के खिलाफ इस विधानसभा चुनाव में युवा उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है। इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में फैसला हो चुका है। यहां तक कि पार्टी ने युवा नेताओं को खोजना भी शुरू कर दिया है।

राकांपा (शरद) ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव महाविकास आघाडी में लड़ने का फैसला किया है और उसको लेकर तीनों ही दलों ने अपने-अपने स्तर पर इस चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी ने राज्य में सभी दलों की तुलना में सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट से सीटें जीती थीं। यही कारण है कि उसी दमखम के साथ शरद गुट ने विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए युवा नेताओं पर दांव लगाने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि अजित गुट के मंत्री और बड़े नेताओं के खिलाफ पवार युवा नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने जा रहे हैं। जिसके लिए पार्टी ने युवा नेताओं की खोजबीन शुरू कर दी है।

राकांपा (शरद) मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे का कहना है कि राज्य में युवा नेतृत्व को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देने में शरद पवार का नाम सबसे आगे है। तपासे ने कहा कि मुझे पवार ने पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया, यह इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में लगभग 100 सीटों के आसपास चुनाव लड़ेगी। ऐसे में युवा नेतृत्व को साथ लेकर चलना शरद पवार का फैसला है। आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग आधी सीटों पर हमारी पार्टी की ओर से युवा नेता चुनाव मैदान में उतरेंगे। क्या अजित पवार के खिलाफ उनके भतीजे युगेंद्र पवार को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, इस पर तपासे ने कहा कि इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार करेंगे।

Tags:    

Similar News