Mumbai News: दशहरा के शुभ मुहूर्त पर होने जा रहा है महाआघाडी में सीट बंटवारे का ऐलान
- तीनों दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार दूसरे दिन बैठक
- विदर्भ की कुछ सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) के नेताओं में तनातनी
Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-01 16:58 GMT
Mumbai News : महाविकास आघाडी के तीनों दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार दूसरे दिन बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विदर्भ की कुछ सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) के नेताओं में तनातनी देखने को मिली। दरअसल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विदर्भ में अच्छी सफलता मिली थी, यही कारण है कि वह ज्यादा सीटें अपने सहयोगी दल उद्धव गुट को नहीं छोड़ना चाहती है। राकांपा (शरद) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा की ज्यादातर सीटों पर तीनों ही दलों में सहमति बन गई है, लेकिन कुछ सीटों पर अभी भी बात नहीं बन पाई है। आव्हाड ने कहा कि हमने छोटे-छोटे सहयोगी दलों को भी समायोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दशहरा के शुभ मुहूर्त पर महाआघाडी के तीनों ही दल सीटों के बंटवारे का ऐलान करेंगे।