दापोली साई रिसॉर्ट मामला: पूर्व मंत्री परब को ईडी की कार्रवाई से राहत बरकरार

  • नियमों को ताक पर रख बनाया साई रिसॉर्ट
  • दापोली साई रिसॉर्ट मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-05 15:59 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रत्नागिरी जिले के दापोली में कथित तौर पर नियमों को ताक पर रख बनाए गए साई रिसॉर्ट से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में शिवसेना (उद्धव) नेता अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से अंतरिम राहत बॉम्बे हाई कोर्ट ने कायम रखी है। ईडी ने मंगलवार को इस मामले में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की। अदालत ने परब को जवाब दाखिल करने के लिए 8 सप्ताह का समय दिया है। पूर्व मंत्री परब ने याचिका दाखिल कर अदालत से दापोली थाने में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने का अनुरोध किया है।

Tags:    

Similar News