नई जिम्मेदारी: रजनीश सेठ ने संभाला एमपीएससी का अध्यक्ष पद
- एमपीएससी अध्यक्ष पद का कार्यभार रजनीश सेठ ने संभाला
- 31 जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक पद से हुए सेवानिवृत्त
- नई मुंबई के कोंकण भवन में पदभार स्वीकारा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के अध्यक्ष पद का कार्यभार रजनीश सेठ ने संभाल लिया है। सेठ बीते 31 जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके एक दिन बाद सोमवार को सेठ ने आयोग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ.दिलीप पांढरपट्टे से नई मुंबई के कोंकण भवन में पदभार स्वीकारा। इस मौके पर उन्होंने गोपनीयता की शपथ ली। पदभार स्वीकार करने के बाद लोकसेवा आयोग की सचिव डॉ.सुवर्णा खरात ने सेठ को आयोग की रचना और कार्यपद्धति के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद सेठ ने कहा कि लोकसेवा आयोग का कामकाज में आधुनिक तकनीक को अपनाई जाएगी। आयोग का काम एकदम अनुशासन और पारदर्शी तरीके से करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान आयोग के सदस्य डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, डॉ.अभय वाघ, डॉ.सतीश देशपांडे समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।