बॉम्बे हाईकोर्ट: आदित्य ठाकरे के खिलाफ जनहित याचिका दायर

  • याचिका में दिशा सालियां की कथित हत्या से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की कनेक्शन का दावा
  • आदित्य ठाकरे को हिरासत में लेकर सीबीआई को जांच करने का निर्देश देने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-26 16:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव) के विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। याचिका में दिशा सालियन की कथित हत्या से अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के कनेक्शन दावा करते हुए आदित्य को हिरासत में लेकर सीबीआई को जांच का निर्देश देने की मांग है। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ एस.डॉक्टर की खंडपीठ के समक्ष 3 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट एंड हाईकोर्ट लिटिजंटस एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान की दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में दावा किया गया है कि दिशा सालियन की कथित हत्या से अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या का कनेक्शन है। सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले की जांच सही से नहीं की, जिससे दोनों ही मामलों के मुख्य आरोपियों पर शिकंजा नहीं कसा। याचिका में सीबीआई को अपना जवाब और दोनों मामले के जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की गयी है। पिछले दिनों बीजेपी नेता नितेश राणे कहा था कि मेरे पास दिशा सालियन की हत्या से जुड़े कई सबूत हैं, जिन्हें वह समय आने पर जांच एजेंसी को देंगे. 8 जून 2020 की आधी रात को मलाड इलाके के गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से मुंबई की दिशा सालियन की गिर कर मौत हो गई थी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा के एक फ्लैट से जिस दिन बरामद हुआ था, उसके पांच दिन पहले दिशा सालियन की मौत हुई थी. पुलिस ने जांच के बाद यह कहकर केस बंद कर दिया था कि दिशा सालियन ने आत्महत्या की है.

Tags:    

Similar News