प्रस्तावित महाराष्ट्र ग्लोबल मेड टेक जोन को मिलेगी हरसंभव मदद - राणे

  • प्रस्तावित महाराष्ट्र ग्लोबल मेड टेक जोन
  • जोन को मिलेगी हरसंभव मदद
  • राणे का आश्वासन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 15:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय , आईसीएमआर और आईएमए के साथ साझेदारी में इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स ने यहां केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे और वैश्विक स्वास्थ्य सेवा उद्योग प्रमुखों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया। गोलमेज सम्मेलन में आगामी स्वास्थ्य संवाद शिखर सम्मेलन और महाराष्ट्र में प्रस्तावित महाराष्ट्र ग्लोबल मेड टेक जोन (एमजीएमटीजेड) एक विश्वस्तरीय वैश्विक चिकित्सा उपकरण विनिर्माण केन्द्र के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर राणे ने कहा कि केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत को चिकित्सा उपकरणों के मामले में एक नया केन्द्र और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूत विनिर्माण क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। उन्होंने प्रस्तावित एमजीएमटीजेड के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और वैश्विक स्वास्थ्य सेवा उद्योग प्रमुखों को प्रस्तावित पार्क में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इंडिया चैंबर के अध्यक्ष नितिन पंगोत्रा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का भविष्य डिजिटल और स्मार्ट हेल्थ केयर डिलीवरी, तकनीक सक्षम और नवाचार आधारित उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण और महत्वपूण्र स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों एवं चिकित्सा उपकरणों में विविधीकरण, सहायक प्रौद्योगिकियों, निदानों, औषधि पार्कों एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में नवीन नवाचारों और प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग पर अाधारित है।

Tags:    

Similar News