वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश: प्याज व्यापारियों की हड़ताल जारी, नहीं शुरू की खरीद

नहीं शुरू की खरीद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 15:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की चेतावनी के बावजूद बुधवार को भी प्याज व्यापारियों की हड़ताल जारी रही और नाशिक की सहकारी कृषि मंडियों में व्यापरियों ने प्याज की खरीदी शुरू नहीं की। इसके मद्देनजर प्रदेश के एमएसआरडीसी तथा नाशिक के पालक मंत्री दादाजी भुसे ने प्रशासन को खरीदी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 29 सितंबर को सुबह दिल्ली में बैठक बुलाई है। व्यापारियों के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि हमें दिल्ली में होनेवाली बैठक के फैसले का इंतजार है। हम प्याज निर्यात पर लागू 40 प्रतिशत शुल्क रद्द करने की मांग पर कायम हैं। इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नाफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को कृषि मंडी परिसर में आकर प्याज खरीद शुरू करनी चाहिए। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गोयल ने हड़ताली व्यापारियों के साथ बैठक की थी। सूत्रों के अनुसार गोयल ने व्यापारियों के अडियल रूख पर नाराजगी जताई थी।

Tags:    

Similar News