कार्रवाई: आरबीआई को धमकी भरा मेल भेजनेवाले गुजरात से गिरफ्तार

  • तीनों आरोपियों को वड़ोदरा से पकड़ा
  • मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
  • वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर का मांगा था इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-27 15:47 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरबीआई उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजने वाले तीन लोगों को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अर्शिल मोहम्मद इकबाल टोपाला, आदिल भाई रफीक भाई मलिक और वसीमराजा अब्दुल रज्जाक मेमन के रुप में हुईं है। तीनों ने यह ईमेल क्यों भेजा इसकी तफ्तीश जारी है।

यह ईमेल मुख्य आरोपी मोहम्मद अर्शिल मोहम्मद इकबाल टोपाला ने नए जीमेल अकाउंट से भेजा था। मोहम्मद अर्शिल के पास बीबीए की डिग्री है और वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। आदिल भाई रफीक भाई मलिक अंडे की दुकान पर नौकरी करता है, वहीं वसीमराजा अब्दुल रज्जाक मेमन पान की दुकान पर काम करता है। इस संदर्भ में माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस थाने में मगंलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। क्राइम ब्रांच आरोपियों को पकड़कर आगे की जांच के लिए एमआरए मार्ग पुलिस को सौंप दिया है।

क्या थी वह ‘ब्रेकिंग न्यूज’

बता दें कि आरबीआई को मंगलवार को सुबह 10:50 बजे एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। खिलाफतडॉटइंडिया नाम के जीमेल अकाउंट से यह ईमेल आया था। ईमेल के विषय में ‘ब्रेकिंग न्यूज’ लिखा गया है, आगे कंटेंट में आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया)दफ्तर, एचडीएफसी बैंक (चर्चगेट) और आईसीआईसीआई बैंक (बीकेसी) के अंदर बम रखे जाने की बात कही गई थी। 11 बन रखने का दावा किया गया था, जिसके विस्फोट का समय डेढ़ बजे का दिया गया था। इसके अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी।

Tags:    

Similar News