वन स्टॉप सेंटर : 7 लाख महिलाओं को मिल चुकी है मदद
- महिलाओं को 733 ओएससी के माध्यम से मिल रही सहायता
- 7 लाख महिलाओं को मिल चुकी है मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में अब तक सभी 36 राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों में कुल 801 वन स्टॉप सेंटर मंजूर किए गए हैं। इनमें से 733 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) काम कर रहे हैं और इनके माध्यम से मार्च 2023 तक देश भर में 7.06 लाख से अधिक महिलाओं को मदद प्रदान की गई है।
ईरानी ने यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि कुल 801 अनुमोदित वन स्टॉप सेंटर में सबसे ज्यादा 79 सेंटर उत्तरप्रदेश में मंजूर किए गए हैं। केन्द्र ने महाराष्ट्र में ऐसे 42 और मध्यप्रदेश में 57 सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 42 मंजूर वन स्टॉप सेंटर में से 37 काम कर रहे हैं तो मध्यप्रदेश में 52 सेंटर कार्यशील हैं।
2015 से कार्यान्वित हो रही है ओएससी योजना
बता दें कि केन्द्र सरकार 1 अप्रैल, 2015 से वन स्टॉप सेंटर योजना कार्यान्वित कर रही है ताकि हिंसा से प्रभावित और संकटग्रस्त महिलाआंे को एक स्थान पर विविध एकीकृत सेवाएं प्रदान की जा सके। इन सेवाओं में पुलिस सुविधा, चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता और कानूनी परामर्श प्रदान करना, मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्श और अस्थायी आश्रय शामिल हैं।