अब आर्थिक रुप से कमजोर 40 विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति

  • आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को राहत
  • 40 विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति
  • विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति
  • अब तक 10 विद्यार्थियों का खर्च उठाती थी सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 16:24 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य सरकार अब सामान्य वर्ग के 40 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देगी। अब तक 10 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति दी जाती थी। राज्य सरकार आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति देती है। 21 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी जिसके बाद सोमवार को राज्य सरकार ने इससे जुड़ा शासनादेश जारी किया है। राज्य सरकार अब तक स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए 30 विद्यार्थियों जबकि डॉक्टरेट के लिए 10 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी। इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के सबसे ज्यादा 16 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा कला, वाणिज्य, विज्ञान, व्यवस्थापन, कानून, फार्मेसी में स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर डिप्लोमा की पढ़ाई के लिए 3-3 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। सरकार ने विदेश में अतिरिक्त विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 9 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया है। सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति देने की योजना साल 2018 में शुरू हुई थी। तब से 10 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती थी।

Tags:    

Similar News