आरोप: शिवसेना (शिंदे) की ओर से शिवसेना (उद्धव) के चार सांसदों को नोटिस
- व्हिप का उल्लंघन करने का आरोप
- महिला आरक्षण विधेयक
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (शिंदे) ने महिला आरक्षण विधेयक पर व्हिप का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना (उद्धव) के चार सांसदों को नोटिस दिया है। शिवसेना (शिंदे) ने शिवसेना (उद्धव) के सांसद विनायक राऊत, राजन विचारे, ओमराजे निंबालकर और संजय जाधव को नोटिस जारी किया है। बुधवार को शिवसेना (शिंदे) के सांसद राहुल शेवाले ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र दे दिया गया है। शेवाले ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) के चारों सांसदों ने महिला आरक्षण विधेयक पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया है। इसलिए हम लोग चारों सांसदों के निलंबन के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं। दूसरी ओर शिवसेना (उद्धव) के विनायक राऊत ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने पार्टी के दोनों गुटों को नाम और निशान आवंटित कर दिया है। इसके बाद से दोनों दल अलग-अलग हैं। ऐसे में शिवसेना (शिंदे) की ओर से व्हिप का उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी करना मूर्खता है।