नियुक्तियां: नितिन करीर बने राज्य के मुख्य सचिव, विवेक फणसलकर को डीजीपी की अतिरिक्त कमान

  • नितिन करीर को मुख्य सचिव नियुक्त किया
  • फणसलकर को डीजीपी की अतिरिक्त कमान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-31 15:19 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के मुख्य सचिव मनोज सौनिक के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईएएस नितिन करीर को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। मनोज सौनिक 30 अप्रैल से 31 दिसंबर तक राज्य के मुख्य सचिव के पद पर रहे। पिछले काफी दिन से चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सौनिक को सेवा विस्तार दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नितिन करीर को मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। करीर का कार्यकाल तीन महीने का होगा, वे 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ के सेवानिवृत होने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पिछले कई दिनों से रश्मि शुक्ला के नए डीजीपी बनने की ख़बरें चर्चा में थी लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।

Tags:    

Similar News