यहां करें आवेदन: इजराइल में निर्माण क्षेत्र के 10 हजार कुशल कर्मचारियों की जरूरत
- 1.4 से 2 लाख रुपए तक मिलेगा वेतन
- परिवार का कोई सदस्य पहले से इजराइल में हो तो आवेदन के लिए अपात्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इजराइल में निर्माण क्षेत्र से जुड़े कुशल कर्मचारियों की भारी मांग है। इसका फायदा उठाने की कोशिश में राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग ने राज्य के युवाओं से आवेदन मंगाए हैं। इजराइल में 10 हजार कुशल कर्मचारियों की जरूरत है। निर्माण क्षेत्र में कम से कम तीन साल के अनुभव वाले 10वीं पास लोग 24 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों की आयु 25 साल से 45 साल और पुरुष ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। काम करने जाने वालों को एक से पांच वर्ष तक के कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने होंगे। कर्मचारियों को 1 लाख 40 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक वेतन मिलेगा। कर्मचारियों को 16 हजार रुपए डिपॉजिट के तौर पर रखने होंगे। कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि इजराइल जाने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित और अच्छे माहौल में काम करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन इंटरनेशनल और राज्य सरकार साथ मिलकर निर्माण क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के लिए इजराइल में काम के मौके उपलब्ध करा रही है।
कौन कर सकता है आवेदन
फ्रेमवर्क/शटरिंग कारपेंटर, बार बेंडिंग मेसन, सिरेमिक टाइलिंग मेसन, प्लास्टरिंग मेसन, जैस ट्रेड के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वे लोग आवेदन नहीं कर सकते जो खुद या जिनके परिवार का कोई सदस्य पहले इजराइल में काम कर चुका है। इच्छुक लोग जिला कौशल, रोजगार, उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा https://rojgar.mahaswayam.gov.in/#/mic वेबसाइट और मोबाइल नंबर 8291662920 पर ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है। वेबसाइट के जरिए आवेदन भी किया जा सकता है।