टिप्पणी: हमारी लड़ाई अजित पवार और एकनाथ शिंदे से नहीं भाजपा से है- सुप्रिया सुले
ड्रग्स के धंधे के मास्टरमाइंड को बेनकाब करें फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपने भाई और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक बार फिर समर्थन किया है। सुप्रिया सुले ने गुरुवार को मुंबई में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि मीडिया उनसे अजित पवार गुट और एकनाथ शिंदे गुट के विरोध में कोई सवाल न पूछे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई शिंदे और अजित गुट से नहीं है बल्कि भाजपा से है।
सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य में सत्ता की चाबी भाजपा के हाथ में हैं। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार सिर्फ नाम के लिए हैं। सुले ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है, यही कारण है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य की सरकार भी लोगों के हित के बजाय विरोध में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। इसके उलट नौकरी के लिए ठेके पर रखने की प्रथा राज्य सरकार शुरू कर चुकी है। सुप्रिया सुले से जब अजित पवार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई न तो अजित पवार से है और न ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से। उनका सीधा विरोध भारतीय जनता पार्टी से है। शरद पवार द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन करने के बयान पर सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा का आईटी सेल इस तरह की भ्रामक खबरें फैला रहा है। जबकि सच्चाई तो यह है कि खुद अटल बिहारी वाजपेई ने भी एक समय फिलिस्तीन का समर्थन किया था।
ड्रग्स के धंधे के मास्टरमाइंड को बेनकाब करें फडणवीस- सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने राज्य के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री ड्रग्स के मामले में सिर्फ बयानबाजी का नाटक रहे हैं। लेकिन इसको लेकर राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए। सुप्रिया ने कहा कि गृहमंत्री आरोपी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें राज्य की जनता के सामने उस चेहरे को बेनकाब करना चाहिए जो ड्रग्स के इस धंधे का मास्टरमाइंड है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषणबाजी नहीं चलेगी।