राकांपा (अजित गुट) ने 10 राज्यों के अध्यक्ष हटाए, नॉर्थ एवेन्यू में होगा मुख्यालय

  • फिलहाल रकाबगंज रोड से चल रहा पार्टी का कामकाज
  • नॉर्थ एवेन्यू में होगा मुख्यालय
  • राकांपा (अजित गुट) ने 10 राज्यों के अध्यक्ष हटाए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-12 14:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राकांपा (अजित गुट) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों के कामकाज की समीक्षा के बाद दिल्ली सहित 10 राज्यों के अध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया है। इन राज्यों की प्रदेश कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है। राकांपा अजित गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी अध्यक्ष अजित पवार के निर्देश पर संगठन को चुस्त दुरूस्त करने का काम तेज कर दिया है। इसी के तहत श्री पटेल ने विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों के कामकाज की समीक्षा की और संगठनात्मक कामकाज के लिहाज से निष्क्रिय पाए गए दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मणिपुर, राजस्थान और अंडमान निकोबाार के प्रदेश अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। अब उक्त राज्यों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जा रहा है। ये पर्यवेक्षक पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ताओं से सलाह मशविरा कर अनुशंसा करेंगे, जिससे राज्यों में नई कार्यकारिणी का गठन किया जा सके।

फिलहाल रकाबगंज रोड से चल रहा पार्टी का कामकाज

राकांपा (अजित गुट) अब राष्ट्रीय स्तर पर भी चाक चौबंद होगा। फिलहाल पार्टी का कामकाज पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के सरकारी आवास 26, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड से हो रहा है। लेकिन जल्द ही पार्टी मुख्यालय का नया पता नॉर्थ एवेन्यू हो जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नॉर्थ एवेन्यू में पार्टी मुख्यालय के लिए जगह आवंटित हो गई है। अगले 10 से 15 दिनों में यहां से पार्टी का कामकाज शुरू हो जाएगा। शरद पवार के पुराने सहयोगी रहे एस आर कोहली इस समय पार्टी मुख्यालय में प्रशासनिक कामकाज देख रहे हैं तो ब्रजमोहन श्रीवास्तव पार्टी के राजनीतिक व मीडिया संबंधी दायित्व संभाल रहे हैं। बता दें कि राकांपा का राष्ट्रीय दर्जा खत्म होने के चलते 1, पंडित रविशंकर शुक्ला लेन स्थित राकांपा का मुख्यालय भी छीन गया है।

Tags:    

Similar News