एनसीबी-मुंबई ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, मुंबई और गुजरात कनेक्शन 2 लोग गिरफ्तार

  • 5 लाख रुपए का ड्रग्स जब्त
  • ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़
  • मुंबई और गुजरात कनेक्शन 2 लोग गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 15:41 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई.एनसीबी मुंबई इकाई को गुप्त जानकारी मिली थी कि मुंब्रा का रहने वाला एक ड्रग्स तश्कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप लेने गुजरात के उमरगांव गया है। एनसीबी की टीम ने गुजरात के सभी चेक पॉइंट्स को सील कर दिया और एनसीबी की टीम उस ट्रेन में सवार हो गयी जिसमे इम्तियाज़ बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर मुंबई आ रहा था। 2 जुलाई को इम्तियाज को दादर स्टेशन पर रोका गया जहाँ झड़ती लेने पर उसके पास से 5 किलोग्राम (25,000 टैब) अल्प्राजोलम की गोलियां जब्त की गयी जिसकी कीमत 5 लाख रूपये के करीब है एनसीबी ने जब इम्तियाज़ से पूछताछ की तो उसने ड्रग्स आपूर्ति करने वाले तस्कर महेंद्र पी का नाम बताया। एजेंसी ने 3 जुलाई को उसे भी हिरासत में ले लिया। दोनों ने जांच एजेंसी के सामने कबूला है कि वे पिछले 4 से 5 साल से ड्रग्स के इस कारोबार में शामिल थे

Tags:    

Similar News