New Delhi News: धारावी पुनर्विकास परियोजना - साल्ट पैन भूमि अडानी को सौंपने पर महाराष्ट्र सरकार का विरोध
- साल्ट पैन भूमि अडानी को सौंपी
- कांग्रेस का महाराष्ट्र सरकार पर हमला
New Delhi News : कांग्रेस ने मंगलवार को विवादास्पद धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए 256 एकड़ संवेदनशील साल्ट पैन भूमि अडानी को सौंपने पर महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रदेश की महायुति सरकार अपने आखिरी के कुछ दिनों में किसी भी तरह से 'मोदानी' को अधिक-से-अधिक लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस महासचिव ने एक्स पर लिखा कि ये साल्ट पैन मुंबई के मानसून के दौरान अतिरिक्त पानी को अवशोषित करने और बाढ़ से बचाने के लिए स्पंज के रुप में कार्य करते हैं, लेकिन मोदानी के कभी न खत्म होने वाले लालच की वेदी पर शहर का दीर्घकालिक भविष्य बलिदान किया जा रहा है।
रमेश ने कहा कि धारावी का पुनर्विकास धारावीवासियों की इच्छा के भी विपरित हो रहा है। इस घटना से भाजपा का संघवाद के प्रति घोर अनादर भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार द्वारा जब मुंबई मेट्रो-3 कार शेड के लिए कांजुरमार्ग में इसी साल्ट पैन भूमि की मांग गई, तो केंद्र ने बहाने बनाकर उसे अस्वीकार कर दिया। अब जब यह महाराष्ट्र के लोगों के बजाय अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए है, तो स्थानांतरण बिजली की गति से किया जाता है। यह निर्णय महायुति सरकार द्वारा मोदानी को ऊंची दरों पर 6,600 मेगावाट बिजली खरीदने का ठेका दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद लिया गया है।