Mumbai News: महाआघाडी में विदर्भ की सीटों को लेकर नहीं बन पा रही है बात, कांग्रेस शुरू करेगी इच्छुकों के इंटरव्यू

  • आघाडी के तीनों ही दलों कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) में कई घंटे तक सोमवार को सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा
  • कांग्रेस शुरू करेगी इच्छुकों के इंटरव्यू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 16:47 GMT

Mumbai News : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाडी के तीनों ही दलों कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) में कई घंटे तक सोमवार को सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।खबर है कि तीनों ही दलों में विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। जिसके बाद सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक अब मंगलवार को भी जारी रहेगी। सूत्रों का कहना है कि तीनों ही दल नवरात्रि के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं। उधर कांग्रेस ने अपनी निजी चुनावी तैयारी और तेज कर दी है। पार्टी ने राज्य के सभी जिलों में मंगलवार से इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने राज्य के 25 बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। मुंबई के पांच सितारा होटल में कई घंटे तक चली महाआघाडी की बैठक में तीनों ही दलों के नेताओं ने प्रत्येक सीट के हिसाब से अपने-अपने आंकड़े पेश किए। बैठक में मौजूद आघाडी के एक नेता ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि विदर्भ और पश्चिम महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर तीनों दलों में गतिरोध बना हुआ है। तीनों ही पार्टियां एक ही सीट पर दावा ठोक रही हैं। इसलिए सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी। राकांपा (शरद) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि तीनों ही दलों में सीट बंटवारे को लेकर कोई तनातनी नहीं है। तीनों ही दल आपस में मामलों को सुलझाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। आव्हाड ने कहा कि बहुत जल्द तीनों ही दल सीट बंटवारे की घोषणा करेंगे।

कांग्रेस शुरू करेगी इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार मंगलवार से शुरू करने का फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने कहा कि पार्टी को पूरे प्रदेश भर से 1 हजार 688 इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं। जिनके साक्षात्कार का सिलसिला 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सभी 6 विभागों मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण, विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र और मुंबई में शुरू होगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के 25 बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है। यह नेता सभी जिलों में जाकर इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगे। उसके बाद 10 अक्टूबर को गोपनीय रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को दी जाएगी।

Tags:    

Similar News