Mumbai News: दर्दनाक - शार्टसर्किट से लगी आग दुकान में रखे केरोसिन से भड़की, 7 लोगों की मौत

  • मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की, जांच के आदेश
  • चेंबूर में आग ने ली एक ही परिवार के 7 लोगों की जान, मृतकों में तीन नाबालिग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 16:44 GMT

Mumbai News : चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में स्थित दो मंजिला घर में रविवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास लगी आग में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित सात लोगों की जान चली गई। नौ सदस्यों के परिवार में पिता छेदीराम गुप्ता और उनका बड़ा बेटा धर्मदेव ही बचे हैं। इस घर में नीचे दुकान है जिसकी ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है। परिवार के मुखिया छेदीराम और धर्मदेव नीचे दुकान में सोए थे। दुकान में शार्टसर्किट की वजह से आग लगी थी, जहां रखे केरोसिन की वजह से आग तेजी से फैली और ऊपर की मंजिल पर सोए परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। गुप्ता परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की केराकत तहसील के पेसारा का मूल निवासी है।

ऊपर की मंजिल पर रहता था परिवार

दुकान के ऊपर बनी दोनों मंजिल पर छेदीराम के दोनों बेटों का परिवार रहता था। हादसे में छेदीराम की पत्नी गीतादेवी, उनके छोटे बेटे प्रेम गुप्ता, उसकी पत्नी मंजू, 6 वर्षीय बेटी प्रेसी की मौत हो गई। बड़े बेटे धर्मदेव की पत्नी अनीता, उनकी 15 वर्षीय बेटी विधि और 10 वर्षीय बेटे नरेंद्र की भी जान चली गई। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। जब तक इनकी नींद खुलती, तब तक आग भड़क उठी थी।

दुकान से ही था बाहर निकलने का रास्ता

तल मंजिल पर स्थित किराना दुकान से ही घर में अंदर और बाहर जाने का रास्ता था। नीचे लगी आग के कारण ऊपर की मंजिल से परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल पाए। पहली मंजिल पर बड़े बेटे के परिवार के साथ मां रहती थीं। दूसरी मंजिल पर छोटा बेटा अपनी पत्नी सहित 6 वर्षीय बेटे के साथ रहता था। आग से ऊपरी मंजिल पर धुआं फैलने से इनकी मौत होने की बात कही जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी वजह

राजावाड़ी अस्पताल की सहायक मेडिकल अफसर डॉ. निविदेता कदम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही सभी 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इनकी मौत की असली वजह पता चलेगी। सहायक पुलिस आयुक्त शशिकांत भंडारे ने बताया कि मरनेवाले सभी झुलसे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।


Tags:    

Similar News