Mumbai News: शिल्पा शेट्टी और राज ने ईडी के नोटिस को दी चुनौती, ड्रग्स मामले में एजाज से हो सकती है पूछताछ
- ड्रग्स मामले में एजाज खान से पूछताछ कर सकता है सीमा शुल्क विभाग
- अभिनेता की ऑफिस से बरामद हुआ है 35 लाख का नशीला पदार्थ
Mumbai News : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनके जुहू स्थित बंगले और पुणे के फार्महाउस को 10 दिन में खाली करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चह्वाण की पीठ ने बुधवार को याचिकाओं पर सुनवाई की। अदालत ने नोटिस जारी कर ईडी से जवाब मांगा है। कथित ‘बिटकॉइन’ धोखाधड़ी मामले में ईडी ने 27 सितंबर को शेट्टी और कुंद्रा को नोटिस जारी किया है।
ड्रग्स मामले में एजाज खान से पूछताछ कर सकता है सीमा शुल्क विभाग
उधर ड्रग्स मामले में अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। सीमा शुल्क विभाग ने एजाज के अंधेरी स्थित ऑफिस से 35 लाख रुपए का एमडीएमए नशीला पदार्थ मंगलवार को बरामद किया था। अधिकारी इस मामले में एजाज से पूछताछ की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक एजाज की बीवी हॉलैंड की रहनेवाली हैं, जिनके माता-पिता वहां एक लैब है। इस लैब में एमडीएमए ड्रग्स बनाई जाती है। हालांकि ड्रग्स की जो कंसाइनमेंट बरामद की गई है, वह एजाज के दफ्तर में क्लर्क सूरज गौड़ के नाम पर आई थी। अधिकारियों ने गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का दावा है कि इस बारे में न सिर्फ अभिनेता को जानकारी है बल्कि उन्होंने ही यह ड्रग्स यूरोप से मंगवाई थी। पिछली बार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एजाज को एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि वह ड्रग्स भी खान ने हॉलैंड से मंगाई थी।