Mumbai News: रोजगार छीनकर दूसरे राज्य में न ले जाएं, मोदी-शाह के महाराष्ट्र दौरे से लगता है डर - राऊत

  • महाराष्ट्र भाजपा के लिए एटीएम बन चुका है- पटोले
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के लगातार महाराष्ट्र दौरे करने पर निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-01 15:10 GMT

Mumbai News : शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के लगातार महाराष्ट्र दौरे करने पर निशाना साधा है। राऊत ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर आते हैं तब-तब उन्हें डर लगता है कि कहीं यह दोनों महाराष्ट्र के रोजगार छीनकर दूसरे राज्य में लेकर न चले जाएं। राऊत के बयान पर शिवसेना (शिंदे) नेता उदय सामंत ने कहा कि राऊत जितनी टिप्पणी हमारे ऊपर करेंगे उतना ही नुकसान आघाडी को चुनाव में होगा। अमित शाह मंगलवार को मुंबई दौरे पर पहुंचे तो राऊत ने उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी। राऊत ने कहा कि जब-जब अमित शाह मुंबई या महाराष्ट्र के दौरे पर आते हैं तो उन्हें लगता है कि कुछ उद्योग दूसरे राज्यों में चले जाएंगे या फिर कुछ जमीन अदानी को दे दी जाएगी। राऊत ने कहा कि भले ही शाह मंगलवार को मुंबई पहुंचे हों लेकिन एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने अदानी को 210 एकड़ जमीन देने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा कि शाह और मोदी के राज्य में आते ही लूटपाट शुरू हो जाती है। शाह के लगातार महाराष्ट्र दौरे पर सवाल उठाते हुए राऊत ने कहा कि भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है। उधर राऊत के बयान पर पलटवार करते हुए उदय सामंत ने कहा कि राऊत जितनी बार हमारे ऊपर टिप्पणी करेंगे उतनी ही सीटों पर महाविकास आघाडी की डिपॉजिट जप्त होने वाली है।

महाराष्ट्र भाजपा के लिए एटीएम बन चुका है- पटोले

उधर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लव जिहाद और वोट जिहाद का मुद्दा उठाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फडणवीस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने लव जिहाद और वोट जिहाद का मुद्दा उठाया था लेकिन जनता ने उसे नकार दिया। पटोले ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती है।भाजपा की घटती लोकप्रियता को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बार-बार महाराष्ट्र आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह जितनी बार महाराष्ट्र आएंगे, उसका उतना ही फायदा महाविकास आघाडी को होगा।

Tags:    

Similar News