Mumbai News: मंत्री लोढा ने कहा - अब सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजित करने का प्रयास

  • अधिक रोजगार सृजित करने के लिए सरकार प्रयासरत
  • सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजित करने का प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 14:35 GMT

Mumbai News : प्रदेश के कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए प्रदेश के कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं लागू की गई हैं। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सोमवार को लोढा ने मंत्रालय में ‘सर्वस्पर्शी सरकार: दो वर्ष महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास का’ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रदर्शनी का मुआयना किया।

इस मौके पर राज्य के कौशल्य विकास विभाग के सचिव गणेश पाटील, कौशल्य विकास आयुक्त प्रदीप डांगे और चित्रकार नरेंद्र बोरलेपवार उपस्थित थे। मंत्रालय स्थित त्रिमूर्ति प्रांगण में राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी में राज्य के कौशल्य विकास विभाग की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण, पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल्य सम्मान योजना, आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

Tags:    

Similar News