Mumbai News: गैस कनेक्शन अपने नाम कराने के बाद लाडली बहनों को मिलेंगे तीन मुफ्त सिलेंडर

  • लाडली बहनों को मिलेंगे तीन मुफ्त सिलेंडर
  • गैस कनेक्शन कराना होगा अपने नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 16:11 GMT

Mumbai News : प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रति वर्ष मुफ्त में तीन घरेलू गैस सिलेंडर लाभार्थी महिलाओं को देने से जुड़े नियमों में मामूली संशोधन किया है। इसके तहत 1 जुलाई, 2024 तक के राशन कार्ड के अनुसार मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना की पात्र महिला लाभार्थियों में से जिनके परिवार के अन्य दूसरे सदस्यों के नाम पर गैस कनेक्शन होगा, ऐसी महिला लाभार्थी के अपने नाम पर गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराने के बाद वह मुफ्त में तीन गैस सिलेंडर पाने के लिए पात्र होंगी। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस बारे में संशोधित शासनादेश जारी किया है।

इससे पहले सरकार ने बीती 30 जुलाई को राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र 52 लाख 16 हजार महिला लाभार्थियों को मुफ्त में तीन गैस सिलेंडर पाने के लिए पात्र घोषित किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तहत 1 जुलाई, 2024 को पात्र लाभार्थी महिलाओं को ही तीन गैस सिलेंडर देने का फैसला किया था। इसके लिए गैस सिलेंडर नाम पर होना अनिवार्य था। लेकिन अब सरकार ने इसमें शिथिलता देते हुए लाडली बहन योजना की महिला लाभार्थियों के अपने नाम पर गैस कनेक्शन हस्तांतरित करने के बाद मुफ्त में तीन गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है। लाभार्थी महिलाओं को 14.2 किलो वजन के तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।

Tags:    

Similar News