Mumbai News: कोल्ड प्ले कंसर्ट - टिकटों की कालाबाजारी मामले में ईडी के रडार पर कई लोग

  • जल्द हो सकती हैं कुछ गिरफ्तारियां
  • इंस्टाग्राम, वॉट्सएप और टेलीग्राम से बेचे गए फर्जी टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-28 15:55 GMT

Mumbai News : कोल्ड प्ले कंसर्ट मामले में टिकटों की कालाबाजारी की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर कई लोग हैं। ईडी को जांच में पता चला है कि कोल्ड प्ले कंसर्ट के फर्जी टिकटों को बेचने में इंस्टाग्राम, वॉट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल किया गया और इसके जरिए कइयों को टिकट बेचकर उनके साथ ठगी की गई है। इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। ईडी ने 25 अक्टूबर को मुंबई समेत देश के पांच बड़े शहरों में छापेमारी की थी। इसमें कई लैपटॉप, फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए थे। इनकी जांच में ईडी के हाथ कोल्ड प्ले कंसर्ट के फर्जी टिकटों की बड़े स्तर पर बिक्री होने की जानकारी मिली है। ईडी सूत्रों के अनुसार जनवरी 2025 में नवी मुंबई में होने वाले कंसर्ट के टिकटों की जबरदस्त मांग देखकर कई लोगों ने उसका फायदा उठाया और फर्जी टिकट बेचे।

यह टिकट कई गुना दामों पर में बेचे गए। टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कुल पांच मामले अब तक दर्ज हुए हैं, जिसमें से एक मामला खुद टिकटों की बिक्री के पार्टनर बुक मायशो ने करवाया है। ईडी की जांच में कई ऐसे व्यक्तियों की जानकारियां सामने आई हैं, जिन्होंने फर्जी टिकट के बदले लोगों से लाखो रुपए लिए हैं। इस मामले में जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं, जांच एजेंसी को इसमें मनी लांड्रिंग के भी सुराग मिले हैं।

Tags:    

Similar News