Mumbai News: चेन्निथला की सलाह - धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले गांधी का विचार अपनाएं
- कांग्रेस नेताओं ने मणि भवन जाकर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
- धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को सलाह
Mumbai News : धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों को गांधीवादी विचार और गांधी जी द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। हमें आपस में नहीं लड़कर भाईचारा बनाए रखना चाहिए। आज ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। ऐसे हालात में गांधी जी द्वारा आदर्श और अहिंसा का मार्ग और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बुधवार को मणि भवन में गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्हें भी गांधी जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में चेन्निथला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महात्मा गांधी का नाम लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह गांधी जी के आदर्शों और उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं। मोदी, लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। देश के विकास और प्रगति के लिए गांधीवादी विचार महत्वपूर्ण है। चेन्निथला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि अलगाववादी शक्तियां देश को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन हमने संकल्प लिया है कि देश के दुश्मनों को हम किसी भी हालत में उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। उधर कांग्रेस नेताओं ने पहले मणि भवन में गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद महाविकास आघाडी के नेताओं के साथ अहिंसा मार्च निकाला गया। जिसमें शरद गुट, उद्धव गुट, गांधी जी के परपोते तुषार गांधी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हिस्सा लिया।