Mumbai News: अतीत में स्कूटर से हुए धमाके, इसलिए कुछ धार्मिक स्थलों के पास पार्किंग पर प्रतिबंध

  • कुछ धार्मिक स्थलों के पास दुपाहिया वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध
  • अतीत में स्कूटर से धमाके हो चुके हैं
  • कारों के गुजरने पर भी रोक
  • 1993 धमाके में भी स्कूटर में मिले थे बम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 01:45 GMT

Mumbai News : सुनील कुमार मेहरोत्रा। आतंकवादी खतरे के अलर्ट के बाद मुंबई में कुछ धार्मिक स्थलों के पास दुपाहिया वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस विभाग से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि अतीत में मुंबई में जितने भी बम ब्लास्ट हुए हैं, अक्सर स्कूटर में आरडीएक्स या अन्य विस्फोटक सामग्री रखी पाई गई। इसलिए उन अनुभवों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने फिलहाल कुछ दिन के लिए कुछ उन धार्मिक स्थलों के पास दुपहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई है, जहां आतंकवादी हमले का खतरा ज्यादा है। कुछ धार्मिक स्थलों के पास से कारों के गुजरने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। दुपहिया वाहन इन रास्तों से गुजर सकते हैं, लेकिन यहां पार्किंग नहीं की जा सकती। इस अधिकारी के अनुसार, सभी क्राइम ब्रांच यूनिट्स के अधिकारियों की मीटिंग भी ली गई है। खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अपने जूनियर अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इनपुट लिए। इसी से समझा जा सकता है कि कुछ सीरियस अलर्ट खुफिया एजेंसियों से आए हैं। अन्य जांच एजेंसिसां भी अलर्ट पर हैं। इस अधिकारी का कहना है कि पूरे मुंबई में अक्सर फुटपाथ पर या फुटपाथ के बाहर ठेले गाड़ी पर धंधा करने वाले बिजनेस खत्म होने के बाद अवैध रूप से अपना ठेला रात में वहीं खड़ा कर देते हैं और ठेले पर रखे सामान को किसी कपड़े से ढककर उसे नायलॉन की रस्सी से बांध देते हैं। आतंकवादी कहीं इन ठेलों के नीचे या सामान के बीच बम रखकर बाद में उसे रिमोट से उड़ा न दें। इसलिए भीड़भाड़ इलाकों में जो अवैध ठेला लगाए हुए थे, वहां से इन ठेला गाड़ियों और फुटपाथ पर सामान रखने वालों को पिछले कुछ दिनों में हटाया गया है ।

1993 धमाके में भी स्कूटर में मिले थे बम

1993 के मुंबई ब्लास्ट में पहली बार आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था और कुछ जगह बम स्कूटर में ही रखे गए थे। ब्लास्ट के बाद गश्त के दौरान मुंबई पुलिस को दादर में एक डॉक्टर की क्लीनिक के पास लावारिस स्कूटर मिला था, जिसमें आरडीएक्स रखा हुआ था, लेकिन बम फटा नहीं था।

आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, दो के निलंबन की सिफारिश

मुंबई में सुरक्षा को लेकर पुलिस सिर्फ खुफिया एजेंसी के आए इनपुट्स की वजह से अलर्ट पर नहीं है। एक अधिकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह जिस तरह से एक महिला मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर उप मुख्यमंत्री के ऑफिस पहुंच गई और वहां तोड़फोड़ की, उसने भी पुलिस को अपनी सिक्योरिटी को लेकर सख्त रिव्यू करने को मजबूर किया है। जांच में नई बात यह सामने आई कि जिस रास्ते से मंत्रालय में बड़े प्रशासनिक अधिकारी जाते हैं, महिला भी उसी रास्ते से मंत्रालय के अंदर गई थी। यहां एक पुलिस चौकी भी है, जहां 8 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पांच से छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई और दो पुलिस कर्मियों के निलंबन की भी सिफारिश की गई है।

Tags:    

Similar News