Mumbai News: महादेव एप मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर पर कसेगा भारतीय जांच एजेंसियों का शिकंजा

  • एक सप्ताह गिरफ्त में होगा सौरभ चंद्राकर
  • ईडी ने लगभग पूरी कर ली है देश लाने की प्रक्रिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-11 16:25 GMT

Mumbai News : 15000 करोड़ के महादेव सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिए जाने के बाद अब उस पर भारतीय जांच एजेंसियों ने कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने सौरभ चंद्राकर की दुबई पुलिस से हिरासत लेने के लिए सभी कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और माना जा रहा है कि बड़े महाठगों में से एक चंद्राकर एक सप्ताह में देश की जांच एजेंसियों के हाथों में होगा। जानकारी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर की गिरफ़्तारी ईडी द्वारा जारी किये गए रेड कार्नर नोटिस के आधार पर हुई है तो ऐसे में सबसे पहले उसकी हिरासत उसे ही मिलेगी, लेकिन दूसरी तरफ मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज केस में भी चंद्राकर आरोपी है। मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक चंद्राकर के भारत प्रत्यर्पित होने के बीच उसने भी हिरासत लेने की तमाम कागजी तैयारियां शुरू कर दी है और देश में आने के बाद उसकी हिरासत की मांग की जाएगी। बता दें कि इसके पहले सौरभ चंद्राकर को दुबई पुलिस हिरासत में लिया और इसकी जानकारी यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को इसकी जानकारी दी। सीबीआई नोडल एजेंसी है,इसलिए भारत सरकार के साथ उसे भी इसकी जानकारी दी थी। जानकारी के मुताबिक ईडी के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत चंद्राकर को हिरासत में लिया गया है। देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज है। ED में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। ईडी सूत्रों का कहना है की अब लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और अगले एक सप्ताह में उसे देश लाया जायेगा। जानकारी के मुताबिक मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई से इस ऐप का संचालन करता था। इस मामले में एप की गतिविधियों को लेकर पहले भी उसे दिसंबर 2023 में दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया था।

क्या है महादेव एप

महादेव बुक दुबई से ऑपरेट होने वाला एक सट्टेबाजी का एप था। लोगों को सट्टेबाजी के जरिए पैसे कमाने के लालच देकर नए यूजर्स को जोड़ा जाता था। इस ऐप पर कई तरह के गेम है और इन पर पैसे लगाए जाते हैं।महादेव सट्टा ऐप के जरिए हर महीने 450 करोड़ रुपये कमाए जाते हैं। महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में एक्टर साहिल खान को भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था, जो इस वक़्त जेल में है। इस मामले में सबसे पहले मुंबई के माटुंगा पुलिस स्टेशन में 8 नवम्बर 2023 को महादेव एप और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 30 लोगों का नाम था।

 मुंबई ले जाई जा रही 9690 ग्राम अफीम जब्त

नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीआरआई के मुंबई के अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए रतलाम से मुंबई ले जाई जा रही 9690 ग्राम अफीम जब्त की। डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई 9 अक्टूबर 2024 की सुबह महाराष्ट्र के एक टोल प्लाजा के पास हुई, जहां डीआरआई टीम ने रात भर निगरानी के आधार पर एक ट्रक को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर अधिकारियों ने एक ऐसा पदार्थ बरामद किया,जिसके अफीम होने का संदेह था। एनडीपीएस परीक्षण किट का उपयोग करके किए गए फील्ड परीक्षणों में मादक पदार्थ की मौजूदगी की पुष्टि हुई। तुरंत कार्रवाई करते हुए, डीआरआई ने मुंबई में रिसीवर और रतलाम में आपूर्तिकर्ता दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त अफीम को दूसरी जगह भेजने के लिए जिम्मेदार अवैध खेती करने वाले को मध्य प्रदेश के मंदसौर से गिरफ्तार किया गया। कुल 9690 ग्राम अफीम जब्त की गई है और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में डीआरआई आगे की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News