Mumbai News: अल्पसंख्यकों पर मेहरबान हुई सरकार, शैक्षणिक संस्थानों को मिलेगा 10 लाख रुपए अनुदान
- धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों का अनुदान
- अनुदान 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 15:15 GMT
Mumbai News : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिंदे सरकार अल्पसंख्यक समाज पर मेहरबान नजर आ रही है। सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों का अनुदान 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। बीते 4 अक्टूबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी के तहत अनुदान राशि बढ़ाई गई है। सोमवार को राज्य के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक जिलाधिकारियों की सिफारिश पर धार्मिक अल्पसंख्यक विद्यार्थी बहुल सरकार मान्य निजी स्कूल, अनुदानित, गैर अनुदानित स्कूल, कनिष्ठ महाविद्यालय, नगर परिषद, नगर पालिका और महानगर पालिका के स्कूलों, दिव्यांग स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से निधि उपलब्ध कराई जाती है।