Mumbai News: राज ठाकरे बोले - मुझे एक बार सत्ता तो दो, महाराष्ट्र को कभी दिल्ली के सामने झुकने नहीं दूंगा

  • विधानसभा चुनाव का नारियल फोड़ा
  • विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की घोषणा
  • राज ठाकरे ने राज्य के हर नेता पर निशाना साधा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-14 13:11 GMT

Mumbai News : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव का नारियल फोड़ दिया है। रविवार को राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की घोषणा की। राज ने कहा कि मुझे एक बार सत्ता दो, दिल्ली में कोई भी सत्ता में बैठा हो, महाराष्ट्र दिल्ली के सामने कभी नहीं झुकेगा। राज ने राज्य सरकार की लाडली बहन योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस महीने लाडली बहन योजना का पैसा आएगा, अगले महीने भी आएगा। लेकिन उसके बाद कोई पैसा नहीं आने वाला है। उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी के बाद राज्य सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों को पगार देने के लिए पैसे नहीं हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले राज ठाकरे ने राज्य के हर नेता पर निशाना साधा। राज ने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि उनकी पार्टी टूट गई। लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने भी जीवन भर क्या किया? साल 1978 में कांग्रेस तोड़कर आपने भी अपनी पार्टी बनाई थी। साल 1991 में आपने शिवसेना तोड़ी। इसके बाद आप फोड़ा-फोड़ी की बात करते हैं। अजित पवार पर निशाना साधते हुए राज ने कहा कि आजकल अजित गुलाबी जैकेट पहनकर घूम रहे हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि भाजपा ने उन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया है। अजित पवार को पहले प्रधानमंत्री मोदी 70 हजार करोड़ के घोटाले में जेल में भेजने वाले थे, लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल में भेज दिया।

राज ठाकरे ने लाडली बहन योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन ये महिलाओं के हाथ में पैसे दे रहे हैं। महिलाओं को मुफ्त के पैसे की जरूरत नहीं, बल्कि काम की जरूरत है। उन्हें आप इतना सक्षम बनाएं कि उन्हें किसी के मुफ्त के पैसे लेने न पड़ें। राज ने शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव इतिहास से बाहर नहीं आते हैं। वह दूसरे मुद्दों पर, गद्दारी पर बोलते रहते हैं।

उद्धव को महाराष्ट्र के बारे में बोलना चाहिए। राज ने सभा में मोबाइल फोन से होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेरा राष्ट्रपति से अनुरोध है कि मुझे एक खून माफ कर दो। मैं उस आदमी को मार देना चाहता हूं जिसने मोबाइल में कैमरे की खोज की। हर किसी को फोटो देना संभव नहीं है। मुझे इससे तकलीफ होती है। इसकी वजह से मैं अपने महाराष्ट्र के सैनिकों से मिल नहीं पाता हूं।

Tags:    

Similar News