मराठी साईन बोर्ड का मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पालन पर मनसे कार्यकर्ताओं की भी रहेगी नजर, राज ठाकरे ने चेताया

  • राज ठाकरे ने व्यापारियों को चेताया
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पालन पर मनसे की भी रहेगी नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-26 14:34 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. दुकानों-प्रतिष्ठानों पर साईन बोर्ड मराठी भाषा में लगाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मामला सर्वोच्च न्यायालय तक ले जाने वाले व्यापारियों के प्रति नाराजगी जताई हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य की जो भाषा है, दुकानों के नाम उसी भाषा में होने चाहिए। राज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन पर मनसे कार्यकर्ताओं की भी नजर रहेगी। दुकानों के बोर्ड मराठी भाषा में लगाए जाने के मुंबई महानगरपालिका के निर्देश के खिलाफ कुछ व्यापारी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई मनपा के फैसले को सही ठहराया है। इसके पहले बांबे हाईकोर्ट ने मनपा के निर्णय को सही ठहराया था। राज ठाकरे ने कहा कि मुट्ठी भर व्यापारियों ने इस फैसले को अदालत में क्यों चुनौती दीॽ उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी अपने बयान में राज ने कहा कि दुकानदार अब किसी पचड़े में पड़े बगैर अदालत के निर्णय का आदर करें। इस पर सरकार ध्यान रखेगी ही साथ ही हमारे कार्यकर्ता भी देखेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है अथवा नहीं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि मनसे ने मराठी में साईन बोर्ड के लिए कई वर्षों से संघर्ष किया है। मनसे अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र के हर दुकान और प्रतिष्ठान पर मराठी भाषा में बोर्ड लगा होना ही चाहिए।

Tags:    

Similar News