आरक्षण के मुद्दे पर पवार से मिले मराठा क्रांति मोर्चा के पदाधिकारी
- पवार से मिले मराठा क्रांति मोर्चा के पदाधिकारी
- आरक्षण के मुद्दे पर मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मराठा समुदाय आरक्षण के मसले पर फिर सक्रिय होता दिख रहा है। मंगलवार को जंतर-मंतर पर लोकसभा व राज्यसभा के पटल पर लंबित मराठा आरक्षण की सीमा बढाने वाले विधेयक को पारित कराने की अखिल भारतीय मराठा सेवासंघ के आंदोलन के बाद बुधवार को मराठा क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
मराठा क्रांति मोर्चा के प्रदेश समन्वयक रामभाऊ गायकवाड ने मुलाकात के दौरान पवार से मराठा आरक्षण के मुद्दे पर च र्चा करते हुए उनसे इस प्रश्न को संसद में उठाए जाने का आग्रह किया। इस दौरान गायकवाड के साथ सिद्देश्वर चव्हाण, कुंदन हुलावले और श्रीयश जाधव मौजूद थे। गायकवाड ने बताया कि पवार ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस प्रश्न को राज्यसभा में और लोकसभा में सांसद सुप्रिया सुले उठायेंगे।