मराठा समुदाय ने आरक्षण के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर लगाई दहाड़
- शिवसेना सांसदों का भी मिला साथ
- आरक्षण के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर दहाड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय मराठा महासंघ की ओर से मंगलवार को यहां संसद के समक्ष जंतर-मंतर पर आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन किया। इस दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के सभी सांसदों ने मराठा आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके हक व हकूक की लड़ाई में वे सभी शामिल है और इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे।
मराठा महासंघ के बैनर तले मराठाओं ने लोकसभा व राज्यसभा के पटल पर रखे गए लंबित मराठा आरक्षण की सीमा बढ़ाने वाले विधेयक को पारित कराने की जोरदार मांग की और आरोप लगाया कि इस लंबित बिल की जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। इस दौरान सांसदों ने कहा कि इस बिल को पारित कराने के लिए अपनी आवाज उठायेंगे। जगताप ने कहा कि संसद में लंबित विधेयक मंजूर हो जाने पर केवल मराठा को ही नहीं, बल्कि जाट, पाटीदार, गुज्जर और मुस्लिम समुदाय को भी आरक्षण मिल सकता है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने इस लंबित विधेयक को पारित कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।