जीएसटी पंजीकरण में धोखाधड़ी के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 765 मामले दर्ज

  • जीएसटी पंजीकरण में धोखाधड़ी
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 765 मामले दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-24 14:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी पंजीकरण में धोखाधड़ी के मामलों में महाराष्ट्र देश में सबसे आगे है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के लिए अन्य लोगों के पैन और आधार विवरणों का दुरूपयोग करके जीएसटी पंजीकरण के धोखाधड़ी के 765 मामले दर्ज हुए है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 713, तमिलनाडु में 632 और गुजरात में 570 मामले दर्ज हुए है।

सांसद धैर्यशील माने, श्रीरंग आप्पा बारणे, संजय मांडलिक और प्रतापराव जाधव ने सोमवार को लोकसभा में जीएसटी पंजीकरण में धोखाधड़ी के मामलों के बारे में ब्यौरा मांगा था। वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इसके लिखित जवाब में बताया की देश में 1 जुलाई 2017 से 30 जून 2023 तक जीसटी पंजीकरण में धोखाधड़ी के कुल 5070 मामले दर्ज किए गए है। हालांकि, धोखाधड़ी के जितने मामले दर्ज हुए है उसके मुकाबले अब तक 331 को ही गिरफ्तार किया गया है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस हेराफेरी में 27426.16 करोड़ रुपये कर चोरी हुई है और 922.58 करोड़ रूपये वसूले गए है। का इनपुट टैकस क्रेडिट पकड़ा गया है। इसके अलावा मंत्री ने बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने पिछले दो महीने के दौरान जाली पंजीकरण वाली 9369 फर्जी संस्थानों की पहचान की है।

Tags:    

Similar News