शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता, बदले सियासी हालात पर होगी मंत्रणा

  • बदले सियासी हालात पर मंत्रणा
  • शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-10 14:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा में हुई टूट के बाद अब कांग्रेस विधायकों को सहेजे रखने की कवायद भी तेज हो गई है। इस क्रम में मंगलवार को कांग्रेस नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली है। बैठक में महाराष्ट्र के बदले सियासी हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एच के पाटील, सह प्रभारी आशीष दुआ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण, पृथ्वीराज चह्वाण, सुशील कुमार शिंदे, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, नसीम खान आदि शिरकत करेंगे।

कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। दरअसल महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां शिवसेना और राकांपा जिस तरह दो फाड़ हुई हैं, उसके बाद कांग्रेस के अंदर भी खलबली है। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों पर मंडरा रहे खतरे को भांपकर शीर्ष नेतृत्व ने यह बैठक बुलाई है, ताकि विधायकों को भाजपा की छाया से दूर रखा जा सके। भाजपा नेताओं के इस दावे के बाद कि कांग्रेस के भी कई विधायक उसके संपर्क में हैं, इस बैठक का महत्व बढ़ गया है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी। चूंकि शिवसेना और राकांपा में हुई टूट के बाद कांग्रेस अब प्रदेश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बची है, लिहाजा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर भी बैठक में चर्चा संभव है।

Tags:    

Similar News