राज्य चुनाव आयोग: ग्रापं के उम्मीदवार अब ऑफलाइन भी जमा करा सकेंगे चुनावी खर्च का हिसाब

  • पहले केवल एप के जरिए जमा कराने की मिली थी सुविधा
  • अब ऑफलाइन भी जमा करा सकेंगे चुनावी खर्च का हिसाब
  • ग्रापं के उम्मीदवार को सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-01 15:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते नवंबर महीने में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के सभी उम्मीदवार चुनावी खर्च का हिसाब ट्रू वोटर एप के साथ ही अब ऑफलाइन भी जमा कर सकेंगे। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य के 2 हजार 352 ग्राम पंचायतों और सरपंच पद के 130 रिक्त पदों और 2 हजार 950 सदस्य पदों के रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव 5 नवंबर को हुआ था। चुनाव परिणाम 7 नवंबर को घोषित किया गया था। इसलिए विजयी प्रत्याशियों के साथ सभी उम्मीदवारों को 6 दिसंबर तक चुनावी खर्च का ब्यौरा देना होगा। जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में हुए चुनाव के प्रत्याशी 7 दिसंबर को चुनाव खर्च दे सकेंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च का हिसाब ट्रू वोटर एप के जरिए जमा करना अनिवार्य किया गया था। लेकिन जिलाधिकारियों की ओर से एप में तकनीकी समस्या आने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस कारण जिन उम्मीदवारों को ट्रू वोटर एप के माध्यम से चुनावी खर्च जमा करना संभव नहीं होगा ऐसे उम्मीदवार पारंपरिक तरीके यानी ऑफलाइन तरीके से चुनावी खर्च दे सकेंगे।

Tags:    

Similar News