अमृत काल में कृषि विकास के साथ देश को आगे बढ़ाने का है लक्ष्य - तोमर
- अमृत काल में कृषि विकास
- कृषि विकास के साथ देश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य
- कृषि पर आयोजित चिंतन शिविर में बोल रहे थे कृषि मंत्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय फलक पर देखें तो वैश्विक मंदी एवं कोरोना के संकटकाल में भी हमारा कृषि क्षेत्र मजबूत बना रहा। उन्होंने कहा कि इसे सामूहिक प्रयासों से और भी सशक्त बनाने की जरूरत है। तोमर ने यहां कृषि मंत्रालय, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि पर आयोजित चिंतन शिविर का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। शिविर का उद्देश्य भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति, निर्यात बढ़ाने और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श कर भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना है। मंत्री ने कहा कि हमारे कृषि क्षेत्र ने देश का पेट तो भरा ही, हम दुनिया के कई देशों की मदद भी कर सके। चिंतन शिविर में विचार होना चाहिए कि सरकार की किसान हितैषी योजनाएं और अधिक पारदर्शी कैसे हों, किसान हित में कामकाज और सरल हों, हमारे लक्ष्य कैसे पूरे हों? उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक अमृतकाल में भारत को विकसित भारत के रूप में प्रतिष्ठित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने में हमारा योगदान होना चाहिए।