राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अब मिलेगा मुफ्त इलाज

  • मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला
  • 15 अगस्त से होगा लागू
  • मनपा के अस्पताल दायरे से रहेंगे बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-04 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा. राज्य सरकार ने राज्य की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को विधान भवन में कैबिनेट की बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज अब मुफ्त हो सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने विधान भवन में कहा कि यह योजना 15 अगस्त से लागू होगी। इसमें मरीज के केस पेपर से लेकर इलाज तक मुफ्त होगा। सरकार के इस फैसले से महानगरपालिकाओं के अस्पताल बाहर रहेंगे।

तानाजी सावंत ने कहा कि सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। सावंत ने कहा कि वह पिछले एक महीने से इस योजना पर काम कर रहे थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिशा निर्देशों के बाद इस योजना को असली जामा पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों को केस पेपर निकालने और बिल के भुगतान करने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता था। यही कारण है कि सरकार ने पूरी तरह से सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले इलाज को मुफ्त करने का ऐलान किया है।

तानाजी सावंत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक सभी अस्पतालों में अब केस पेपर से लेकर सर्जरी तक का मुफ्त इलाज होगा। उन्होंने कहा कि मुफ्त इलाज की सुविधा सिर्फ आधार कार्ड दिखाने से मिल सकेगी। केस पेपर और दूसरे भुगतान से सरकार की तिजोरी में हर साल सिर्फ 71 करोड़ जमा होते थे। जबकि राज्य की जनता को मुफ्त इलाज के बदले में सरकार को सौ से डेढ़ सौ करोड रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सावंत ने कहा कि इस योजना को 15 अगस्त से लागू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News