पूर्व मेयर का दावा- सक्रिय राजनीति में आएंगे तेजस ठाकरे
- तेजस ठाकरे की तोप जल्द दहाड़ेगी
- सक्रिय राजनीति में आएंगे तेजस ठाकरे
- राजनीतिक कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं तेजस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उथल पुथल के बीच खबर है कि शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है कि जब तेजस ठाकरे के बारे में इस तरह की चर्चा हुई हो। सोमवार को मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि जल्द ही तेजस ठाकरे की तोप दहाड़ने वाली है और देशद्रोहियों की छाती छलनी करने वाली है। किशोरी पेडणेकर के इस बयान से एक बार फिर से तेजस ठाकरे के राजनीति में प्रवेश की चर्चा शुरू हो गई हैं।
तेजस की तोप देशद्रोहियों की छाती छलनी करेगी - किशोरी पेडणेकर
किशोरी पेडणेकर ने प्रकृति प्रेमी, वन्यजीव फोटोग्राफर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वन्यजीवों की शोध करने वाले तेजस ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। पेडणेकर ने कहा कि तेजस ठाकरे की तोप अब जल्द ही विरोधियों और देशद्रोहियों की छाती छलनी कर गोली मारेगी। पेडणेकर के इस बयान के मायने राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहे हैं कि तेजस ठाकरे जल्द ही राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।
राजनीतिक कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं तेजस
वैसे तेजस ठाकरे जब भी शिवसेना की कोई भी बड़ी सभा या कार्यक्रम होता है तो वहां अपने पिता उद्धव ठाकरे, मां रश्मि ठाकरे और भाई आदित्य ठाकरे के साथ नजर आते हैं। लेकिन कभी भी उन्हें राजनीतिक सभा में भाषण करते हुए नहीं देखा गया है। इससे पहले भी कई बार खबरें सामने आई थीं कि वे अपने भाई आदित्य ठाकरे की तरह राजनीति में उतर सकते हैं। लेकिन ठाकरे परिवार की तरफ से इसको लेकर कभी कोई बयान जारी नहीं किया गया।
तेजस ठाकरे का वन्यजीव पसंदीदा क्षेत्र रहा
दरअसल तेजस ठाकरे का वन्यजीव पसंदीदा क्षेत्र रहा है। जिसमें वे अब तक जानवरों की विभिन्न प्रजातियों की खोज कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने हिरण्यकेशी मछली और दुर्लभ मीठे पानी के केकड़े और सांप की नई प्रजातियों की खोज की है। तेजस ने मुंबई के मुंबई स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है। उनका बचपन से ही वन्यजीवों के प्रति आकर्षण रहा है। उन्होंने वन्यजीवों की रिसर्च पर स्नातक की डिग्री भी हासिल की है।