परेल-विक्रोली और कांजुरमार्ग स्टेशन दिखेंगे फर्स्ट क्लास

  • 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे तीन स्टेशनों के कायाकल्प पर
  • परेल-विक्रोली और कांजुरमार्ग स्टेशन दिखेंगे फर्स्ट क्लास

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-06 15:44 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमृत भारत योजना के अंतर्गत मध्य रेलवे मुंबई उपनगरीय मार्ग के परेल, कांजुरमार्ग और विक्रोली स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। परेल स्टेशन पर 19.41 करोड़ रुपये, कांजुरमार्ग स्टेशन पर 19.41 करोड़ रुपये और विक्रोली स्टेशन के कायाकल्प पर19.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुल मिलकर इन तीन स्टेशनों के कायाकल्प पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

परेल स्टेशन से रोजाना 37 हजार, कांजुरमार्ग स्टेशन से 93 हजार और विक्रोली स्टेशन से 94 हजार यात्रियों का आवगमन होता है। भारतीय रेलवे अमृत भारत योजना के अंतर्गत मुंबई उपनगरीय मार्ग के 15 स्टेशनों का पुनर्विकास करने जा रही है। स्टेशनों पर लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज ,स्वचालित सीढियां ,पीने योग्य स्वच्छ पानी और यात्रियों के बैठने आदि की व्यवस्था होगी।

Tags:    

Similar News