किसानों को कम से कम एक हजार रुपए मिलेगी फसल बीमा की राशि

  • विधान परिषद में राज्य के कृषि मंत्री मुंडे ने दिया आश्वासन
  • किसानों को कम से कम एक हजार रुपए मिलेगी फसल बीमा की राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-04 16:19 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में किसानों को फसल बीमा की राशि अब एक हजार रुपए से कम नहीं मिलेगी। यदि बीमा कंपनी किसानों को एक हजार रुपए से कम राशि देगी तो बची राशि राज्य सरकार के जरिए किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। विधान परिषद में राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने यह आश्वासन दिया। प्रश्नकाल में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने फसल बीमा योजना के लाभ न मिलने के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में मुंडे ने कहा कि आपदा के समय फसलों की नुकसान की जानकारी 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनियों को देना पड़ता है। लेकिन 72 घंटे की अवधि को बढ़ाकर 96 घंटे करने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रयास किया जाएगा। इस बीच मुंडे ने बताया कि खरीफ फसल सत्र 2022 में बीमा धारक किसानों को 3180 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है। जिसमें से 3148 करोड़ रुपए किसानों को वितरित किए जा चुके हैं।


Tags:    

Similar News