झूठी खबर: विसर्जन के बीच आतंकी प्रवेश की फर्जी कॉल का विघ्न, एक गिरफ्तार
- बम की झूठी खबर एक गिरफ्तार
- आतंकी प्रवेश की फर्जी कॉल का विघ्न
डिजिटल डेस्क, मुंबई. गुरुवार के दिन जब मुंबई में करीब 5 हजार सार्वजनिक मूर्तियों का विसर्जन हो रहा था उस समय मुंबई पुलिस का टेंशन बढ़ गया। उन्हें विसर्जन की भीड़ में आतंकवादी होने का एक फोन आया था। यह फोन गोरेगांव में रहने वाली एक महिला ने किया था। जिसके बाद पुलिस ने कॉलर का पता लगाया। पुलिस को महिला की लोकेशन गोरेगांव की मिली, जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वह मानसिक रोग से ग्रसित मिली, पुलिस ने महिला के परिजनों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
बम की झूठी खबर एक गिरफ्तार
वहीं विसर्जन के चार दिन पहले हवाई अड्डे पर बम की झूठी खबर देने के मामले में सहार पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है सूत्रों की मानें तो कॉल करने वाले ने वीपीएन कॉल किया था। पुलिस ने सिम प्रोवाइडर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है अभी तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने ही झूठी खबर फैलाई थी या फिर उसने सिर्फ सिम कार्ड प्रोवाइड किया था।