फैसला: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुंबई में मनाई जाएगी दिवाली

  • मंदिर-इमारतों को रोशनी से जगमगाने का मुख्यमंत्री ने मनपा आयुक्त को दिया निर्देश
  • 22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा समारोह
  • शहर में 10 जगहों पर चली डीप क्लीनिंग ड्राइव मुहिम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-31 15:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर शुरू है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस परिप्रेक्ष्य में 22 जनवरी को मुंबई में भी दिवाली मनाए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनपा आयुक्त आईएस चहल को दिया है। यह निर्देश उन्होंने रविवार को गेटवे ऑफ इंडिया में हुए महास्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान दिया है।

रविवार को शहर में 10 जगहों पर डीप क्लीनिंग मुहिम के तहत एक साथ हो रहे महास्वच्छता अभियान को लेकर गेटवे ऑफ इंडिया पर मनपा की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गेटवे ऑफ इंडिया की महास्वच्छता मुहिम में शामिल हुए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अन्य जगहों से जुड़े।

बालासाहेब का सपना पूरा किया

गेटवे ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि रामभक्तों और बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बने। इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। इसलिए देशभर की तरह में मुंबई में भी 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाए। इस दौरान उन्होंने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को 22 जनवरी को मुंबई में दीवाली मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने आयुक्त को मुंबई की इमारतों और मंदिरों को रोशनी से जगमगाने का निर्देश दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को देशभर में दिवाली मनाने को कहा है। इसलिए यहां भी दिवाली मनाई जाएगी।

डीप क्लीनिंग पर सियासी बोल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री शिंदे और बांद्रा में मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के बीच हुई बातचीत में सियासी टिप्पणी भी रंग गई थी। मुख्यमंत्री ने किसी विपक्षी दल के नेता का नाम लिए बिना मजाकिया लहजों में आशीष शेलार से कहा कि इस डीप क्लीन से सभी की डीप सफाई करो। जिस पर शेलार ने कहा कि आप सफाई करो हम भी सफाई करेंगे।

Tags:    

Similar News