भाजपा की रणनीति: धैर्यशील पाटील को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, महाराष्ट्र की दूसरी सीट अजित पवार के लिए छोड़ी !

  • राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक धैर्यशील पाटील को अपना उम्मीदवार बनाया
  • मप्र से कुरियन होंगे रास उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-20 15:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र की खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक धैर्यशील पाटील को अपना उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में पार्टी ने पाटील के नाम पर मुहर लगाई। इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित थे।

महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उदयनराजे भोसले के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है। पीयूष गोयल और उदयन राजे 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए है। भाजपा ने एक सीट पर शेकाप से भाजपा में आए पूर्व विधायक धैर्यशील माने को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने दूसरी सीट एनसीपी (अजित पवार) को छोड़ने की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि दूसरी सीट से अजित पवार अपना उम्मीदवार देंगे।

मप्र से कुरियन होंगे रास उम्मीदवार

भाजपा ने अन्य राज्यों में राज्यसभा उपचुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों के नाम तय किए है, उनमें असम की दो सीटों पर मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्र, हरियाणा से श्रीमती किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, ओडिशा से श्रीमती ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी का नाम शामिल है।

Tags:    

Similar News