कार्रवाई: तीस्ता सीतलवाड़ के बंगले पर दिल्ली पुलिस का छापा, न्यूजक्लिक से जुड़ा मामला

  • तीस्ता सीतलवाड़ के बंगले पर छापा
  • दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-03 16:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवाल को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के जुहू स्थित बंगले पर छापा मार कर तलाशी ली। जोन-9 के पुलिस उपायुक्त कृष्णकांत उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मुंबई पुलिस की टीम सीतलवाड के बंगले के बाहर तैनात थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजक्लिक को चीन से मिले धन में से कुछ रकम गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को दी गई थी। लाभार्थियों में सीतलवाड़ के पति, बेटा और बेटी के अलावा अभिसार शर्मा, गौतम नवलखा और अन्य भी शामिल थे। कथित तौर पर सीतलवाड़ के पति जावेद आनंद को 12.61 लाख रुपए, उनकी बेटी तमारा को 10.93 लाख रुपए मिले। लाभार्थियों में सीतलवाड़ के बेटे जिब्रान का भी नाम है, मगर रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News