रमेश कदम का दावा: छगन भुजबल जब जेल में थे तो शरद पवार को ब्लैकमेल करते थे

  • शरद पवार को ब्लैकमेल करते थे भुजबल
  • रमेश कदम का दावा
  • कदम के बयान पर नहीं करना चाहती कोई टिप्पणी- सुप्रिया सुले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-29 16:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा पूर्व विधायक रमेश कदम ने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कदम ने कहा कि छगन भुजबल जब जेल में बंद थे तो वह अपनी जमानत के लिए शरद पवार को ब्लैकमेल किया करते थे। कदम ने कहा कि भुजबल ने उन्हें जेल में बताया था कि अगर उनकी जमानत नहीं हुई तो उन्हें बाहर आकर कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा। राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने रमेश कदम के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

अन्नाभाऊ साठे महामंडल में वित्तीय हेराफेरी के मामले में हाल ही में जेल से बाहर आए राकांपा के पूर्व विधायक रमेश कदम ने सोलापुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि छगन भुजबल जेल में रहते हुए हर रोज बीमार पड़ जाते थे। उन्हें प्रतिदिन इलाज की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब जब वो जेल से बाहर हैं तो पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब हम उनके सीने में दर्द और कंधे की समस्याओं के बारे में नहीं सुनते। कदम ने दावा किया कि जब लोग जेल चले जाते हैं तो बीमारियों का हवाला देकर और पार्टी की सहानुभूति लेकर जमानत ले लेते हैं और छगन भुजबल ने भी ऐसा ही किया था।

कदम ने दावा किया कि छगन भुजबल जब जेल में थे तो वह इस बात पर नाराजगी जताते थे कि शरद पवार उनकी मदद करने में देरी कर रहे हैं। रमेश कदम ने कहा कि जब भुजबल जेल में थे तो अक्सर शरद पवार को ब्लैकमेल करते थे, कि अगर उनकी जमानत नहीं हुई तो बाहर निकाल कर उन्हें अलग रास्ता अपनाना होगा। शुक्रवार को मीडिया ने जब रमेश कदम के बयान पर सुप्रिया सुले से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह उम्र में बड़े छगन भुजबल पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती हैं। कदम ने अभी तक राकांपा को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

Tags:    

Similar News