महाराष्ट्र- कर्नाटक और आन्ध्रप्रदेश से केन्द्र सरकार खरीदेगी टमाटर, कीमतें नियंत्रित करने की कवायद

  • केन्द्र सरकार खरीदेगी टमाटर
  • कीमतें नियंत्रित करने की कवायद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-12 14:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार टमाटर की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने में जुट गई है। इसके लिए केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी महासंघ (एनसीसीएफ) को महाराष्ट्र, कर्नाटक और आन्ध्रप्रदेश से तत्काल टमाटर खरीदने और उन क्षेत्रों में वितरित करने के निर्देश दिए हैं, जहां टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और आन्ध्रप्रदेश की मंडियों से टमाटर की तत्काल खरीदारी होगी और उसे प्रमुख उपभोग केन्द्रों में एक साथ वितरण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वितरण के लिए लक्षित केन्द्रों की पहचान पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि के आधार पर की गई है, जहां कीमतें अखिल भारतीय औसत से ऊपर है। राज्यों में टमाटर की खपत वाले मुख्य केन्द्रों की पहचान की गई है। बता दें कि वर्तमान में गुजरात, मध्यप्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के बाजारों में टमाटर की आवक ज्यादातर महाराष्ट्र विशेषकर सतारा, नारायण गांव और नासिक से होती है, जो इस महीने के अंत तक रहने की उम्मीद है। नासिक जिले से जल्द ही नई फसल की आवक होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगस्त में नारायण गांव और औरंगाबाद बेल्ट से अतिरिक्त आपूर्ति आने की उम्मीद है। आन्ध्रप्रदेश की मदनपल्ले से भी उचित मात्रा में आवक जारी है। मंत्रालय का दावा है कि टमाटर का स्टॉक इस सप्ताह शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर खुदरा दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से हाेती है। बता दें कि कई जगह टमाटर की कीमत 100 रूपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News